रास्ता या सड़क

bookmark

शुभ -
किसी भी दिशा के सामने से निकलने वाली सड़क उस दिशा के गुण या अवगुण बढ़ा देती है | जैसे की उत्तर दिशा के सामने से निकलने वाली सड़क काफी शुभ होती है | यह गृहस्वामी को मिलने वाले लाभ में वृद्धि कर देती है | इसके अलावा एक और विशेष बात का ध्यान का ध्यान रखा जाना चाहिए कि जहाँ पर आपका भूखंड लेने का विचार हो उस स्थान पर सड़क की चौड़ाई कम से कम 30 फीट होनी चाहिए|

अशुभ -
दक्षिण मुखी या पश्चिम मुखी भूखंड के सामने से निकलने वाली सड़क अशुभ होती है क्योंकि ऐसा होने पर ये उस दिशा के नकारात्मकता में इजाफा कर देती है | अतः ऐसा भूखंड लेने से बचे जिसमे दक्षिण या पश्चिम दिशा के सामने से मार्ग प्रहार हो रहा हो | 30 फीट से कम चौड़ी रोड पर घर लेने से बचे तो बेहतर होगा|