गार्डन
शुभ -
उत्तर दिशा व पूर्व दिशा गार्डन के लिए बहुत ही लाभकारी होती है | इन दिशाओं में जितना ज्यादा खुला स्थान होगा उतना ही ज्यादा फायदेमंद होगा | यह धनलाभ और स्वास्थ्य के लिए बहुत शुभ होता है|
अशुभ -
दक्षिण दिशा व पश्चिम में उत्तर व पूर्व दिशा की अपेक्षा गार्डन या ज्यादा खुला स्थान नहीं होना चाहिए | इस दिशाओं में अधिक खुला स्थान घर में नकारात्मक उर्जाओं को प्रवेश देता है जो कि घर के लोगों के लिए दुष्परिणाम लाती है|
