घर में मंदिर सजाते वक्त क्या करें क्या न करें:

bookmark

पूजा करने वाले शख्स के सीधी ओर दीया रखा होना चाहिए।
मंदिर को हमेशा ताजा फूलों से सजाएं। दिव्य माहौल बनाने के लिए सुगंधित मोमबत्तियां, धूप या अगरबत्तियां भी जला सकते हैं।
मंदिर में मृत पूर्वजों की तस्वीरें न लगाएं।
मंदिर के पास एक छोटी शेल्फ जरूर होनी चाहिए, ताकि पूजा से संबंधित सामान उसमें रख सकें।
मंदिर के आसपास एक स्विच बोर्ड होना चाहिए, ताकि आप त्योहारों के समय उसे लाइटों से रोशन कर सकें।
मंदिर के नीचे बेकार का सामान या कूड़ेदान कभी न रखें।
कई लोग मंदिर को किचन या बाथरूम में रख देते हैं। एेसे मामलों में अगर आप मंदिर में पूजा नहीं कर रहे हैं तो उसके आगे पर्दा डाल दें।
मंदिर उस दीवार के सामने नहीं होना चाहिए, जिसके पीछे शौचालय है। अगर ऊपर वाले फ्लोर पर शौचालय है तो उसे नीचे उसके नीचे वाले हिस्से में नहीं रखना चाहिए।
मंदिर के लिए सफेद, हल्का पीला, बेज या लैवेंडर रंग का इस्तेमाल करें।