पानी पूरी वाला

bookmark

आया रे आया, पानी पूरी वाला आया; आया रे आया, पानी पूरी वाला आया
सुनाके सबका है मन ललचाया; आया रे आया, पानी पूरी वाला आया

आज खाएंगे कुछ चटपटा; थोड़ा तीखा और थोड़ा मीठा
सोच के मुंह में पानी आया; आया रे आया, पानी पूरी वाला आया

बच्चों ने जब खबर सुनाई; पानी पूरी लाया है हलवाई
मम्मी ने सबकी जी भर के खिलाया; आया रे आया, पानी पूरी वाला आया