सावधानिया
आप अपना घर/भवन निर्माण के समय नींव के पहले ही एक ईंट घर के पूर्वी या उत्तरी भाग में रखा जाना चाहिए।
—-ध्यान रखें, भूखंड की खुदाई पश्चिम, दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा से शुरू नहीं करनी चाहिए।
—-सबसे पहले घर के दक्षिण पश्चिम की ओर से निर्माण किया जाना चाहिए ।
—-एक चौकोर या आयताकार भूखंड पर मकान का निर्माण हर पहलू से अत्यंत महत्वपूर्ण और उत्कृष्ट है।
—- घर हमेशा हर तरफ से खुला होना चाहिए, इसका मतलब यह है कि यह किसी भी अन्य इमारत से सटे नही होने चाहिए (दो घरों में एक आम दीवार नहीं होनी चाहिए)।
