अध्ययन कक्ष वास्तु
इस कमरे के लिए उचित दिशाए है पूर्व , उत्तर , ईशान और पश्चिम।
अध्यन करते वक़्त हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिवार से सटकर बैठना चाहिए।
अध्यन के टाइम आपका मुख उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए।
पढ़ते वक़्त मुख उत्तर या पूर्व दिशा मे होना चाहिए। इसी के अनुसार अपने कमरे मे फर्नीचर एडजस्ट करे।
आपके पीठ के पीछे दिवार हो सकती है दरवाज़ा नहीं।
किताबें रखने के लिए अलमारी दक्षिणी दिवार या पश्चिम दिवार पर होनी चाहिए।
हल्का हरा रंग, बादामी रंग, हल्का आसमानी रंग और सफ़ेद रंग इस कमरे के लिए उचित होते है।
