‘चार नौकर’ बालगीत के बोल

bookmark

मेरे पास हैं नौकर चार,

हरदम रहते हैं तैयार।

दो है मेरे हाथ,

देते मेरा हरदम साथ।

दो हैं मेरे पैर,

मुझे कराते हैं सैर।

ना पीते हैं ना खाते हैं,

जहाँ कहूं ले जाते हैं।