‘आलू बोला’ बालगीत के बोल
आलू बोला मुझको खा लो,
मैं तुमको मोटा कर दूंगा
पालक बोली मुझको खा लो,
मैं तुमको ताकत दे दूंगी
गोभी मटर टमाटर बोले,
गाजर भिंडी बैंगन बोले,
अगर हमे भी खाओगे तो
खूब बड़े हो जाओगे
