मेरी दादी सबसे प्यारी

bookmark

मेरी दादी सबसे प्यारी, रोज़ सुनती नई कहानी
कुछ तो सुनी हुई लगती है, कुछ लगती बिल्कुल अंजानी

हर कहानी बड़ी मजादार, किसी में बंदर किसी में कार
चॉकलेट के पेड़ कहीं पर, कभी चिड़िया को हुआ बुखार

किसी कहानी में है जंगल, जहां शेर ने मचाया है दंगल
जब हम भूलें अपना रास्ता, ढूंढने आए हाथी अंकल

पलक झपकते ख़तम कहानी, कुछ जानी सी कुछ अंजानी
खो जाते हम इनको सुनके, मीठी सी दादी की जुबानी