मछली जल की रानी है हिंदी कविता
मछली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है,
हाथ लगाओ तो डर जाएगी,
बहार निकालो मर जाएगी।
पानी में डाल दो तो तार जाएगी
मछली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है,
हाथ लगाओ तो डर जाएगी,
बहार निकालो मर जाएगी।
पानी में डाल दो तो तार जाएगी