भालू आया भालू आया
भालू आया भालू आया
ठुमक ठुमक कर भालू आया
पैर घुंगूरू बाँध कर आया
खेल तमाशा करने आया
भालू आया भालू आया
संग मदारी उसके आया
सब का मन बहलाने आया
सब बच्चों ने शोर मचाया
भालू आया भालू आया
नाच नाच के खेल सजाया
सब बच्चों का मन हर्षाया
मीठा मीठा गाना गाया
भालू आया भालू आया
सब बच्चों को पास बुलाया
सबको अपना खेल दिखाया
खेल दिखा के केला खाया
