देखो देखो डाकिया आया
देखो एक डाकिया आया थैला एक हाथ माई लाया
पहने है वो खाखी कपडे
चिट्ठी काये हाथ माई पकड़े
बांट रहा घर घर माई चिट्ठी
मुझको भी दो लेकर चिट्ठी चिट्ठी माई
संदेशा आया
शादी माई है हमें बुलाया
शादी माई सब जायेंगे हम
के हब मिठाई खायेंगे हम
