टिम टिम करते आसमान मैं
टिम टिम करते आसमान में
कितने सारे तारे हैं
इनको देखो तो लगता है
ये जग में सबसे नये हैं
नीले नीले कुछ चमकीली
ये तो प्यारे प्यारे हैं
इनकी गिनती करु मैं कैसे
ये तो कितने सारे हैं
टिम टिम करते आसमान में
कितने सारे तारे हैं
इनको देखो तो लगता है
ये जग में सबसे नये हैं
