चुन्नू मुन्नू

bookmark

चुन्नू मुन्नू वे दो भाई,
रसगुल्ले पर हुई लड़ायी,
चुन्नू बोला मैं खाऊंगा,
मुन्नू बोला मैं खाऊंगा,
झगड़ा सुन कर मम्मी आई,
दोनों को एक बात समझी,
कभी ना लड़ना कभी ना लड़ना,
आपस में तुम मिल कर रहना।