एक कौवा प्यासा था

bookmark

एक कौवा प्यासा था,
दूर देश से आया था।

ढूंढ रहा था पीने को पानी
दिखा मटका तो मिट्टी परेशान

जब पहुंचा मटके के पास,
अंदर देख वो हुआ उदास।

मटके में पानी था थोड़ा
पर सूरज बूझ का साथ ना छोड़ा

कौवे ने डाले कंकर
पानी ऊपर

कौवे ने पिया पानी
ख़तम हुई कहानी