‘मेरी गुड़िया’ बालगीत के बोल

bookmark

मेरी गुड़िया, मेरी गुड़िया ।

हँसी ख़ुशी की है ये पुड़िया ।।

मै इसको कपड़े पहनाती ।

इसको अपने साथ सुलाती  ।।

ये है मेरी सखी सहेली ।

नहीं छोड़ती मुझे अकेली  ।।

ना ये ज्यादा बात बनाये  ।

मेरी बातें सुनती जाये  ।।

गाना इसको रोज़ सुनाती  ।

लेकिन खाना ये नहीं खाती  ।।