‘बादल राजा’ बालगीत के बोल

bookmark

बादल राजा, बादल राजा

जल्दी से पानी बरसा जा

नन्हे पौधे झुलस रहे हैं

प्राणी जल को तरस रहे हैं

धरती की तू प्यास बुझा जा

जल्दी से पानी बरसा जा

बादल राजा जल्दी आजा