‘पोषम पा भाई पोषम पा’ बालगीत के बोल

bookmark

पोषम पा भाई पोषम पा,
डाकुओं ने क्या किया
सौ रूपए की घडी चुराई,
दो रुपए की रबड़ी खायी
अब तो जेल में जाना पडेगा,
जेल की रोटी खानी पड़ेगी,
जेल का पानी पीना पड़ेगा,
अब तो जेल में जाना पड़ेगा।