‘दो चूहे थे’ गीत के बोल
दो चूहे थे, मोटे -मोटे थे
छोटे छोटे थे, वो तो खा रहे थे
बिल्ली ने देखा, बोली में भी आऊंगी
ना मौसी, ना तुम आओ
हमे मार डालोगे, पूँछ काट डालोगे
हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे
हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे
दो चूहे थे, मोटे -मोटे थे
छोटे छोटे थे, दूध पी रहे थे
बिल्ली ने देखा बोली, में भी आऊंगी
ना मौसी ना, तुम आओ
हमे मार डालोगे, पूँछ काट डालोगे
हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे
हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे
दो चूहे थे, मोटे -मोटे थे
छोटे छोटे थे, वो तो खेल रहे थे
बिल्ली ने देखा, बोली में भी आऊंगी
ना मौसी, ना तुम आओ
हमे मार डालोगे, पूँछ काट डालोगे
हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे
हम तो नहीं आएंगे, हम भाग जायेंगे
