‘तोता हूँ मैं तोता हूँ’ गीत के बोल
तोता हूँ मैं तोता हूँ,
हरे रंग का तोता हूँ,
चोंच मेरी लाल है,
सुन्दर मेरी चाल है,
बाग़ों में मै जाता हूँ,
मीठे फल मै खाता हूँ,
जब – जब माली आता है,
पत्तों में छिप जाता हूँ।
