‘तितली रानी’ बालगीत के बोल
तितली रानी, तितली रानी,
इतने सुन्दर पंख कहाँ से लायी हो ।
क्या तुम कोई शहजादी हो,
परी लोक से आयी हो ।
फूल तुम्हे भी अच्छे लगते,
फूल हमे भी भाते है ।
वो तुमको कैसे लगते है,
जो फूल तोड़ने जाते है ।
