‘चुहिया रानी’ बालगीत के बोल
चुहिया रानी, चुहिया रानी,
लगती हो तुम बड़ी सयानी ।
जैसे हो इस घर की रानी,
तभी तो करती हो मनमानी ।
कुतर-कुतर तुम सब कुछ खा जाती,
आहट सुन झट से छुप जाती ।
जब भी बिल्ली मौसी आती,
दुम दबा बिल में घुस जाती ।
