‘चुन्नू मुन्नू’ बालगीत के बोल
चुन्नू, मुन्नू थे दो भाई,
रसगुल्ले पर हुई लड़ाई ।
चुन्नू बोला मै खाऊंगा,
मुन्नू बोला मै खाऊंगा ।
हल्ला सुनकर मम्मी आई,
दोनों को एक चपत लगाई
आधा तू ले चुन्नू बेटा,
आधा तू ले मुन्नू बेटा,
ऐसा झगडा कभी न करना
आपस में तुम मिलकर रहना ।
