‘चंदा मामा कितने प्यारे’ बालगीत के बोल
आसमान में निकले तारे
चंदा मामा कितने प्यारे ।
सबके मन को बहलाते हैं
नई चादनी छिटकते हैं।
देखो इनकी शान निराली
सूरत कितनी भोली भली।
आओ चंदा मामा आओ
अपने घर की बात बताओ।
