‘एक-एक’ बालगीत के बोल
एक-एक यदि पेड़ लगाओ,
तो तुम बाग लगा दोगे ।
एक-एक यदि ईट जोडो,
तो तुम महल बना दोगे ।
एक-एक यदि पैसा जोड़ो,
तो बन जाओगे धनवान ।
एक-एक यदि अक्षर पढ़ लो,
तो बन जाओगे विद्वान ।
एक-एक यदि पेड़ लगाओ,
तो तुम बाग लगा दोगे ।
एक-एक यदि ईट जोडो,
तो तुम महल बना दोगे ।
एक-एक यदि पैसा जोड़ो,
तो बन जाओगे धनवान ।
एक-एक यदि अक्षर पढ़ लो,
तो बन जाओगे विद्वान ।