हरी मटर

bookmark

हरी मटर का दाना हूॅ मैं,
गोलमटोल गोल गोल,
सर्दियों में आता हूॅ मैं,
सबके मन को भाता हूॅ मैं,
पूड़ी ,पराठा,पुलाव,कचौड़ी,
सबकी शान बढ़ाता हूॅ मैं,
बच्चे मेरी चाट बनाते,
आलू,टमाटर और चटनी मिलाते,
फिर बड़े मजे उसको खाते।