लाल किताब के अऩुसार बुध ग्रह शांति के उपाय
ज्योतिष में लाल किताब के उपाय को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। अतः लाल किताब में बुध ग्रह की शांति के टोटके जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी और सरल होते हैं। अतः इन्हें कोई भी व्यक्ति आसानी से स्वयं कर सकता है। बुध ग्रह से संबंधित लाल किताब के उपाय करने से जातकों को बुध ग्रह के सकारात्मक फल प्राप्त होते हैं। ज्योतिष के अनुसार यदि किसी जातक का बुध कमज़ोर हो तो उसे पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। यदि जातक रत्न को ख़रीद पाने में समर्थ न हो तो उसे विधारा मूल को पहनना चाहिए। इसके अलावा चार मुखी रुद्राक्ष को बुध ग्रह के लिए धारण किया जाता है। बुध ग्रह से संबंधित लाल किताब के उपाय निम्नलिखित हैंः
शराब, मांस, अंडा से परहेज़ करें
रात को सिरहाने पानी रखकर उसे सुबह पीपल में चढ़ाएँ
भेड़, बकरी और तोता न पालें
मूंग दाल को रात में भिगोकर सुबह जानवरों को खिलाएँ
चावल या दूध मंदिर अथवा धार्मिक स्थल पर दान करें
कौवे को भोजन खिलाएँ
