बेडरूम वास्तु
शयन कक्ष घर की दूसरी महत्वपूर्ण जगह है। शयन कक्ष हमेशा सुकून भरा और शांति पूर्ण होना चाहिए। अगर शयनक कक्ष की जगह सही नहीं है तो आपको नींद अच्छी नहीं आती। नीचे दिए गए कुछ नियमो का पालन कीजिये ।ऐसा करने से शयन कक्ष शांति पूर्ण और सुखमय बनता है।
घर का मास्टर बैडरूम हमेशा दक्षिण पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा मे होना चाहिए।
अगर आपके घर में उप्परि मंजिल है तो दक्षिण पश्चिम दिशा सबसे उचित है मास्टर बैडरूम के लिए।
जब आप सोये तो आपका सर दिवार से सटा हुआ होना चाहिए। सोते वक़्त आपका पैर दक्षिण और पूर्व दिशा की तरफ ना हो।
उत्तर दिशा की तरफ पैर करके सोना चाहिए। इससे आपको स्वास्थय और आर्थिक लाभ होते है।
सोते वक़्त पश्चिम दिशा की तरफ पैर रखना चाहिए। ऐसा करने से शरीर की सारी थकान निकल जाती है। आपको नींद भी अच्छी आती है।
