बिल्लो रानी
बड़ी मनमौजी बिल्लो रानी,
नहीं किसी से डरती है,
ऑख बचा कर किचन में आती,
दूध,मलाई चट कर जाती,
जैसे ही कोई चूहा दीखा,
झपट मार कर ले जाती,
छोटे,छोटे इसके बच्चे चार,
बड़े प्यार से खाते यार।
