प्यास लगे तो
प्यास लगे तो पिये पानी
नहाने धोने मैं भी पानी
पौधे माई हम डाले पानी
बिन पानी हम जी एन पाये
फिर पानी क्यों व्यर्थ बहये नल
माई खुला न छोड़ो पानी टैप टैप
टैप टैप बहा पानी
पानी को तुम खूब बचाओ
काम पड़े तब उपयोग बहाओ
