एक एक यदि पेड़ लगाओ

bookmark

एक एक यदि पेड़ लगाओ,

तो तुम बाग लगा दोगे।

एक एक यदि ईट जोड़ो,

तो तुम महल बना दोगे।

एक एक यदि पैसा जोड़ो,

तो बन जाओगे धनवान।

एक एक यदि अक्षर पढ़ लो

तो बन जाओगे विद्वान।