अंडरग्राउंड वाटरटैंक

bookmark

शुभ -
ईशान में अंडरग्राउंड टैंक बनाना ईशान दिशा के गुणों में और भी वृद्धि कर देता है और घर में स्वास्थ्य व सम्रद्धि के लिए अति लाभदायक होता है| पूर्व दिशा भी इसके लिए उपयुक्त है|

अशुभ -
घर में दो स्थान ऐसे होते है जहाँ अंडरग्राउंड वाटरटैंक या किसी भी प्रकार के भूमिगत जलाशय का होना अत्यंत विनाशकारी होता है| इनमे पहला स्थान है नैऋत्य दिशा व दूसरा स्थान है ब्रह्मस्थान| ऐसे भवन में किसी भी हालत में नहीं निवास नहीं करना चाहिए जहाँ पर इन दोनों स्थानों में से किसी में भी अंडरग्राउंड वाटरटैंक या भूमिगत जलाशय उपस्थित हो|